एपीएल अपोलो (APl Apollo) ने किया स्टील ट्यूब्स का रिकॉर्ड उत्पादन

एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) ने एक महीने में एक लाख टन से अधिक स्टील ट्यूब्स का उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है।

एपीएल अपोलो स्टील ट्यूब इंडस्ट्री में एक महीने में इतना उत्पादन और उसकी डिलिवरी करने वाली पहली कंपनी बन गयी है। इसके अलावा कंपनी की क्षमता एक साल में 13 लाख टन से अधिक स्टील ट्यूब्स का उत्पादन करने की है, जो कि देश में सबसे अधिक है।
बीएसई में एपीएल अपोलो ट्यूब्स का शेयर शुक्रवार के 680.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 689.00 पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 700.00 रुपये और निचला स्तर 682.00 रुपये रहा है। कंपनी के शेयर में करीब साढ़े 12 बजे 5.50 रुपये (0.81%) की मजबूती के साथ 685.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)