सुंद्रम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) ने किया अपने अंतरराष्ट्रीय संचालन का पुनर्गठन

सुंद्रम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) ने राजस्व की क्षमता और शेयरधारकों के मूल्य को अधिकतम करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संचालन का पुनर्गठन किया है।

कंपनी ने यूके में आधारित अपनी एक नयी सहायक कंपनी सुंद्रम इंटरनेशनल बनायी है। साथ ही अपनी दो सहायक कंपनियों चीन की सुंद्रम फास्टनर्स (जेजियांग) और यूके की क्रेम्लिंग्टन प्रेसिजन फोर्ज को सुंद्रम इंटरनेशनल का सहायक बना दिया है।
बीएसई में सुंद्रम फास्टनर्स का शेयर गुरुवार के 166.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 169.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 2.65 रुपये (1.59%) की बढ़त के साथ 169.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)