ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने शुरू किया एल्युमिनियम मिश्र धातु का उत्पादन

ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने बताया है कि कंपनी ने एल्युमिनियम मिश्र धातु का उत्पादन करना शुरू कर दिया है।

कंपनी एल्युमिनियम स्क्रैप रीसाइकिलिंग द्वारा 6,000 एमटीपीए एल्युमीनियम मिश्र ऑटोमोबाइल का उत्पादन करेगी। ग्रेविटा इंडिया एल्युमिनियम स्क्रैप रीसाइकिलिंग शुरू करने से पहले ही एसिड बैटरी रीसाइक्लिंग के क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है।
बीएसई में ग्रेविटा इंडिया का शेयर बुधवार के 24.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 25.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा दस बजे कंपनी के शेयर में 0.45 रुपये (1.86%) की बढ़त के साथ 24.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)