मंगलम सीमेंट (Mangalam Cement) को 22.58 करोड़ रुपये का लाभ

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में मंगलम सीमेंट को 22.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 18.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 213.41 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 225.17 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 224.07 करोड़ रुपये से घट कर 186.12 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में मंगलम सीमेंट के शेयर शुक्रवार को 13.50 रुपये या 4.84% की बढ़त के साथ 292.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 296.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 281.30 रुपये तक फिसला। 4 जुलाई 2016 को यह शेयर 315.95 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 25 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 151.10 रुपये का रहा था। कंपनी की मौजूदा बाजार पूंजीकरण 781.08 करोड़ रुपये है। यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)