आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज (IFGL Refractories) का लाभ 28.99% घटा

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज का लाभ 28.99% घट कर 4.53 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 6.38 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 79.98 करोड़ से 8.45% घट कर 73.25 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 21.4% की गिरावट आयी है। बीएसई में आईएफजीएल रीफ्रैक्टरीज के शेयर शुक्रवार को 3.60 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 139.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 142 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 134.85 रुपये फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजारी करण 482.46 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)