बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने ऐसे जुटाये 307.50 करोड़ रुपये

बजाज फाइनेंस ने 307.50 करोड़ रुपये जुटाये है।

कंपनी ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर सुरक्षित प्रतिदेय गैर- डिबेंचर जारी कर यह राशि जुटायी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 3075 डिबेंचर जारी किया है। बीएसई में बजाज फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को 15.25 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 11,136.35 रुपये पर बंद हुआ। कल सत्र के मध्य यह 11,283.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 11,085.05 रुपये पर बंद हुआ। 2 अगस्त 2016 को यह शेयर 11,760.05 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों ऊँचा स्तर है। 23 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 4,678 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)