शानदार तिमाही नतीजों पर बीएचईएल (BHEL) के शेयर 13.95% ऊछले

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में बीएचईएल के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 54.07% बढ़ कर 77.70 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 50.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय भी 4858.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.84% बढ़ कर 5871.78 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल- जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 71 करोड़ रुपये रहा है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज गिरावट के साथ 138 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कराबार में यह शेयर 161.15 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 134.35 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.13 बजे कंपनी के शेयर 19.30 रुपये या 13.95% की शानदार बढ़त के साथ 157.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)