गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) का लाभ 45.48% बढ़ा, शेयर में मजबूती

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर को 322.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 221.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 45.48% की वृद्धि हुयी है। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 2197.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.01% बढ़ कर 2439.35 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च 1811.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2009.27 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,540 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,544 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,501 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.11 बजे कंपनी का शेयर 6.55 रुपये या 0.43% की मजबूती के साथ 1,531.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)