लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की साझा उद्यम कंपनी ने किया करार

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और जापान की मित्सुबिशी हिताची पावर की साझा उद्यम कंपनी एलऐंडटी-एमचीपीएस बॉयलर्स ने एक नया करार किया है।

कंपनी ने सेलेक्टिव केटालिटिक रिडक्शन (एससीआर) सिस्टम्स के लिए मित्सुबिशी हिताची के साथ ही टेक्नोलॉजी लाइसेंस करार किया है। कंपनी ने यह समझौता बीटीजी, ईपीसी और एसजी पैकेजेज या स्टैंडअलोन एससीआर प्रणालियों के तहत नये बॉइलरों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, स्थापना, कमीशन, और बिक्री के लिए किया है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार के 1,418.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,430.00 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद यह जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12.50 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 9.35 रुपये या 0.66% मजबूती के साथ 1,409.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)