सन फार्मा (Sun Pharma) की इकाई को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

सन फार्मा (Sun Pharma) की इकाई को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी की इकाई को हैलोबीटासॉल प्रोपायॉनेट क्रीम के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है। इस क्रीम का इस्तेमाल चर्म रोग से संबंधित इलाज के लिए किया जाता है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर मंगलवार के 683.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 684.95 रुपये पर खुला है। आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है। करीब 11.05 बजे कंपनी का शेयर 1.80 रुपये या 0.26% की मामूली गिरावट के साथ 681.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2016)