बेहतर तिमाही नतीजों से स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के तिमाही शुद्ध लाभ में 63% की वृद्धि हुई है।

कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 30 करोड़ रुपये रहा था, जो चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में 49 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 596 करोड़ रुपये से 23% बढ़ोतरी के साथ 732 करोड़ रुपये हुई।
बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर मंगलवार के 106.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 107.60 रुपये पर खुला और 115.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 2.70 रुपये या 2.53% की मजबूती के साथ 109.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)