शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, टाटा स्पॉन्ज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, आइडिया सेल्युलर और बायोकॉन

बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, टाटा स्पॉन्ज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, आइडिया सेल्युलर और बायोकॉन शामिल हैं।

भारती एयरटेल : कंपनी का तिमाही मुनाफा 65.5% घट कर 503.7 करोड़ रुपये रह गया।
सुप्रीम पेट्रोकेम : सुप्रीम पेट्रोकेम का मुनाफा सालाना आधार पर 23.8% की बढ़त के साथ 35.4 करोड़ रुपये रहा।
भारत बिजली : कंपनी के तिमाही मुनाफे में 51.7% और आमदनी में 18.7% की गिरावट आयी है।
गाँधी स्पेशल : गाँधी स्पेशल का शुद्ध लाभ 90.6% और आमदनी 5.2% बढ़ी।
टाटा स्पॉन्ज : कंपनी का मुनाफा 5.3 करोड़ रुपये से दोगुना 11 करोड़ रुपये रहा।
बायोकॉन : बायोकॉन का शुद्ध लाभ 64.6% की बढ़त के साथ 171.3 करोड़ रुपये रहा।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स : क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 39.3% और आमदनी में 9.7% की बढ़त हुई है।
वोकहार्ट : कंपनी को 72.4 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे की तुलना में इस बार तीसरी तिमाही में 53.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
आइडिया सेल्युलर : आइडिया सेल्युलर डिबेंचर जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
वीडियोकॉन : कंपनी ने चालू वित्त में एसी बाजार में 17% हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)