अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर 6% से अधिक उछला

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की कुल आमदनी 4,723.6 करोड़ रुपये रही।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपन की आमदनी 4,366.4 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 213.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 185.9 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी की आमदनी में 8.2% की बढ़त हुई, जबकि शुद्ध लाभ 13% घटा। इसके अलावा अशोक लेलैंड का एबिटा 449.3 करोड़ रुपये से 1.1% बढ़ कर 252.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 10.95% की तुलना में 10.25% रह गया।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर बुधवार के 86.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 86.55 रुपये पर खुला और 92.65 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब 12 बजे अशोक लेलैंड के शेयर में 5.55 रुपये या 6.41% की मजबूती के साथ 92.15 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)