घाटा होने के कारण टूटा सिप्ला (Cipla) का शेयर

सिप्ला (Cipla) जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 61.8 करो़ड़ रुपये के घाटे में रही।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी का राजस्व 3,314 करोड़ रुपये से 8.1% बढ़ कर 3,582 करोड़ रुपये और एबिटा 176.1 करोड़ रुपये की तुलना में 506.2 करोड़ रुपये रहा। आज सिप्ला का शेयर 504.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 480.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 13.80 रुपये या 2.74% की कमजोरी के साथ 490.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)