टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

आज टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में करीब 12% की गिरावट आयी, जिससे यह अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुँच गया।

दरअसल कंपनी के तिमाही और वार्षिक मुनाफे में गिरावट आयी है, जिसका नकारात्मक इसके शेयर पर पड़ा है। टेक महिंद्रा को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 589.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 876.14 करोड़ रुपये के मुनाफा की तुलना में 32.69% कम रहा। हालाँकि इस दौरान टेक महिंद्रा की कुल तिमाही आय 7,039.03 करोड़ रुपये से 9.85% बढ़ कर 7,732.89 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं इसका सालाना मुनाफा 3,026.61 करोड़ रुपये से 5.80% घट कर 2,850.87 करोड़ रुपये रह गया। 429.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 395.00 रुपये पर खुलने के बाद टेक महिंद्रा का शेयर 357.60 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.05 बजे यह 11.25% की गिरावट के साथ 381.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)