आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शुद्ध लाभ में हुई 45% वृद्धि

आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अप्रैल-जून 2017 की तिमाही में साल दर साल आधार पर 45% वृद्धि दर्ज की है।

बैंक का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रहे 97.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 141 करोड़ रुपये रहा। बैंक के मुनाफे में वृद्धि खास तौर से इसकी शुद्ध ब्याज में वृद्धि के कारण हुई, जो कि 244.6 करोड़ रुपये से 54.7% अधिक 378.4 करोड़ रुपये रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो आरबीएल बैंक की शुद्ध एनपीए 0.64% से बढ़ कर 0.81% रही। बीएसई में आरबीएल का शेयर 538.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 539.90 रुपये पर खुलने के बाद करीब 11.10 बजे 4.70 रुपये या 0.87% की कमजोरी के साथ 534.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)