टाटा मोटर्स (Tata Motors) हासिल करेगी 1,000 करोड़ रुपये

26 जुलाई को टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बोर्ड की विधिवत रूप से गठित समिति की बैठक होगी।

उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा। हालाँकि इस मामले में 9 अगस्त को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की भी मंजूरी आवश्यक होगी। उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 4.40 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 464.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 598.60 रुपये और निचला स्तर 417.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)