साल दर साल आधार पर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का मुनाफा 16% घटा

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुनाफे में 16% की गिरावट दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 1,555 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का मुनाफा घट कर 1,306 करोड़ रुपये रह गया। वहीं ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2% की बढ़त के साथ 4,616 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.63% रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर इसकी एनपीए भी 8,626 करोड़ रुपये से बढ़ कर 9,766 करोड़ रुपये हो गयी। खराब तिमाही नतीजों से इसके शेयर भाव में भी गिरावट आयी है। बीएसई में बैंक का शेयर 544.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 542.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे ऐक्सिस बैंक के शेयर में 14.65 रुपये या 2.69% की कमजोरी के साथ 530.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)