पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने बचत खाता ब्याज दर घटायी

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने बचत बैंक खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर में 0.50% की कटौती कर दी।

बैंक ने 50 लाख रुपये या उससे अधिक पर 4% ब्याज दर को बरकरार रखते हुए, 50 लाख रुपये से कम राशि पर 4% के बजाय सालाना 3.5% ब्याज का ऐलान किया। हाल ही में ब्याज दरें घटाने वाला पंजाब नेशनल बैंक आठवाँ भारतीय बैंक है। इसकी नयी ब्याज दरें 19 अगस्त से प्रभाव में आयेंगी। उधर बीएसई में बैंक का शेयर 146.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 144.10 रुपये पर खुला और 140.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 10.55 बजे यह 3.65 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 142.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)