ऊर्जा दक्षता सेवा ने बढ़ायी टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) की मोहलत

सरकारी कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवा (ईईएसएल) ने 500 इलेक्ट्रिक कारों की आपूर्ति के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की समय सीमा 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

ईईएसएल के ऊपर देश में ऊर्जा-कुशल उत्पादों के क्रार्यान्वयनकी जिम्मेदारी है। ईईएसएल ने टाटा मोटर्स और महिंद्रा को 10,000 इलेक्ट्रिक की आपूर्ति का ठेका दिया था, जिसमें से 500 कारों की पहली खेप 30 नवंबर तक पहुँचायी जानी थी। इसी समयावधि में एक महीने का इजाफा किया गया है। उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 413.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 418.20 रुपये पर खुल कर करीब 11.05 बजे 6.25 रुपये या 1.51% की बढ़त के साथ 419.75 रुपये पर है। महिंद्रा का शेयर 1,415.00 के बंद स्तर के मुकाबले 1,421.00 रुपये पर खुलने के बाद इस समय 7.20 रुपये या 0.51% की मजबूती के साथ 1,422.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)