सिप्ला (Cipla) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सस्पेंशन उत्पाद के लिए प्राप्त हुई है, जो कि एस्ट्राजेनेका की पुल्मिकोर्ट रिस्पल्स का जेनेरिक वर्जन है। दूसरी ओर आज सिप्ला के शेयर का रूख ऊपर की ओर है। कंपनी का शेयर सुबह बीएसई में 593.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 605.00 रुपये पर खुला और 614.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे सिप्ला के शेयरों में 19.05 रुपये या 3.21% की मजबूती के साथ 612.05 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)