कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) ने किया आईपीओ का ऐलान

कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) अपने शिक्षा यात्रा व्यापार के लिए आईपीओ लायेगी।

कंपनी का यह व्यापार यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में फैला है, जिसकी शुरुआत 2011 में यूके आधारित हॉलिडेब्रेक के अधिग्रहण से हुई थी। कंपनी ने हॉलिडेब्रेक को 2,300 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि कॉक्स ऐंड किंग्स शिक्षा यात्रा व्यापार से 30% आमदनी और 35% तक ऑपरेटिंग मुनाफा प्राप्त करती है।
दूसरी ओर आज बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 250.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 255.95 रुपये पर खुला और 260.00 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कॉक्स ऐंड किंग्स के शेयरों में 3.15 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 253.55 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)