रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की इकाई ने मिलाया यस बैंक (Yes Bank) से हाथ

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने यस बैंक (Yes Bank) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने देश में निजी क्षेत्र के पाँचवे सबसे बड़े बैंक के साथ इसके उपभोक्ताओं को विभिन्न जनरल बीमा उत्पादों का वितरण करने के लिए इससे हाथ मिलाया। करार के तहत यस बैंक 29 राज्य तथा 7 केंद्र शासित राज्यों में फैली अपनी 1,040 शाखाओं में रिलायंस जनरल को रिटेल तथा एमएसएमई ग्राहकों तक पहुँचने देगा। दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 428.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 435.10 रुपये पर खुला और 440.80 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद कारोबार समाप्ति के समय रिलायंस कैपिटल के शेयरों में 3.45 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 432.05 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं यस बैंक का शेयर 5 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 306.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)