सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) ने 29 नवंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

कंपनी ने इस तिथि को अंतरिम लाभांश की घोषणा के लिए तय किया है, जबकि इसका भुगतान 4 दिसंबर 2017 या उसके बाद किया जायेगा। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर 8.05 रुपये या 6.63% की मजबूती के साथ 129.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 137.50 रुपये और निचला स्तर 83.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)