इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) का तिमाही मुनाफा 22.6% बढ़ कर 1,030 करोड़ रुपये

साल दर साल आधार पर इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) का जनवरी-मार्च मुनाफा 22.6% अधिक रहा।

2016-17 की चौथी तिमाही में 841 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने 1,030 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 3,225 करोड़ रुपये से 23% अधिक 3,967 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 1,360 रुपये से 22.2% बढ़ कर 1,661 करोड़ रुपये रही। 
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 13.65 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 1,354.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 1,439.40 रुपये और निचला स्तर 957.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)