टीसीएस (TCS) ने रचा इतिहास, बाजार पूँजी मामले में छुआ 10,000 करोड़ डॉलर का आँकड़ा

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) के शेयर में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी।

इसी के साथ टीसीएस 10,000 करोड़ डॉलर बाजार पूँजी का आँकड़ा छूने वाली पहली कंपनी बन गयी। सुबह 9.50 बजे के करीब टीसीएस की बाजार पूँजी 6,62,726.36 करोड़ रुपये आँकी गयी। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के मूल्यांकन में 40,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों में खरीदारी इसके बेहतर तिमाही नतीजों के असर से भी हो रही है। मार्च में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को मिले ठेकों की वजह से कंपनी ने अभी तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने वर्ष दर वर्ष आधार पर 4.6% की बढ़त के साथ 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।
बीएसई में टीसीएस का शेयर 3,406.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,429.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 3,557.00 रुपये 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 11.20 बजे टीसीएस के शेयरों में 87.90 रुपये या 2.58% की मजबूती के साथ 3,494.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)