एमओआईएल (MOIL) हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) से खरीदेगी सिलिका रेत

एमओआईएल (MOIL) और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के बीच समझौता हुआ है।

करार के तहत एमओआईएल अपनी जरूरत का पूरा सिलिका रेत हिंदुस्तान कॉपर की मध्य प्रदेश इकाई से खरीदेगी। दोनों सरकारी कंपनियों के बीच यह एक दीर्घकालिक व्यापार सहभागिता होगी।
दूसरी ओर बीएसई में एमओआईएल का शेयर 217.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 218.70 रुपये पर खुला और 215 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 1 बजे यह 1.65 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 215.60 रुपये पर चल रहा है। वहीं हिंदुस्तान कॉपर का शेयर अधिक दबाव में दिख रहा है। लाल निशान में 75.90 रुपये पर खुलने के बाद यह 2.25 रुपये या 2.94% की कमजोरी के साथ 74.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)