तो इस कारण से होगी एचडीएफसी (HDFC) के निदेशक मंडल की बैठक

30 अप्रैल को एचडीएफसी (HDFC) के निदेशक मंडल की बैठक होगी।

उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के अलावा कंपनी की ऋण लेने की सीमा बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,853.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 1,855.00 रुपये पर खुल कर नीचे की ओर 1,840.40 रुपये तक फिसला। करीब 10 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया। करीब 11.20 बजे यह 4.10 रुपये या 0.22% की मामूली कमजोरी के साथ 1,849.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)