स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) बेचेगी स्ट्राइड्स केमिकल्स (Strides Chemicals) में पूरी हिस्सेदारी

दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) के निदेशक मंडल ने सहायक कंपनी स्ट्राइड्स केमिकल्स (Strides Chemicals) में पूरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी यह हिस्सेदारी 131 करोड़ रुपये में सोलर एक्टिव फार्मा साइंसेज (Solara Active Pharma Sciences) को बेचेगी। स्ट्राइड्स केमिकल्स सक्रिय दवा सामग्रियों की डेवलपर और उत्पादक है।
दूसरी ओर बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 645.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 639.00 रुपये पर खुला। आज स्ट्राइड्स शासुन के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.45 रुपये या 1.31% की कमजोरी के साथ 637.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)