टीसीएस (TCS) ने किया इतालवी कंपनी से करार

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने इटली की इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा कंपनी साइपेम (Saipem) के साथ करार किया है।

साइपेम ने टीसीएस को अपने डिजिटल री-इमेजिनेशन और परिवर्तन कार्यक्रम के लिए चुना है। टीसीएस क्लाउड और ऑटोमेशन के जरिये उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही साइपेम के लिए साइबर सुरक्षा का भी प्रबंधन संभालेगी।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,819.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,828.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,829.00 रुपये और निचला स्तर 1,803.25 रुपये रहा है। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 8.05 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 1,811.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)