सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 6% की गिरावट, शेयर में कमजोरी

आईटी सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) के अप्रैल-जून मुनाफे में साल दर साल आधार पर 6% की गिरावट दर्ज की गयी है।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 87.8 करोड़ रुपये के मुकाबले सीएंट का मुनाफा 6% घट कर 82.5 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान सीएंट की शुद्ध आमदनी 907 करोड़ रुपये से 19% अधिक 1,080 करोड़ रुपये रही। एयरोस्पेस और रक्षा, ट्रांसपोर्टेशन और सेमीकंडक्टर, आईओटी और एनालिटिक्स के बेहतर प्रदर्शन से साल दर साल आधार पर ही कंपनी की विकास दर 14.3% (डॉलर में) रही।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर सीएंट का एबिट 16.5% घट कर 103.10 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 208 आधार अंकों की गिरावट के कारण 9.5% रहा।
मुनाफे में गिरावट से सीएंट के शेयर में भी कमजोरी आयी है। बीएसई में सीएंट का शेयर 742.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 716.00 रुपये पर खुला है। 9.50 बजे के करीब यह 21.00 रुपये या 2.83% की कमजोरी के साथ 721.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)