अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को सहायक कंपनियों के जरिये मिले ठेके

नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी को अपनी सहायक कंपनी महोबा सोलर (Mahoba Solar) के जरिये 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दो ठेके मिले हैं।
इनमें उत्तर प्रदेश नयी और नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से 250 मेगावाट की परियोजना मिली है, जिसमें बनने वाली बिजली उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम को भेजी जायेगी। दूसरी परियोजना भारत में कहीं 50 मेगावाट की सौर परियोजना की स्थापना के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम से प्राप्त हुई।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 31.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 32.45 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद शेयर ने संभलना शुरू किया और सवा 12 बजे आस-पास यह 32.55 रुपये तक चढ़ा। करीब 1 बजे अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 0.75 रुपये या 2.41% की वृद्धि के साथ 31.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)