दोगुने से अधिक रहा टाटा स्टील (Tata Steel) का मुनाफा

वर्ष दर वर्ष आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 109.98% की बढ़ोतरी हुई है।

2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 921 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 1,934 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के मुनाफे में घरेलू स्तर पर मात्रा वृद्धि और स्टील की उच्च कीमतों से वृद्धि हुई है। इस बीच साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 30,973 करोड़ रुपये से 28% की वृद्धि के साथ 37,833 करोड़ रुपये हो गयी। हाँलाकि कंपनी का मुनाफा जानकारों के अनुमान से कम रहा है।
साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील का घरेलू उत्पादन 8.1% की बढ़त के साथ 31.8 लाख टन, यूरोप में 0.7% अधिक 28.1 लाख टन और दक्षिण-पूर्व एशिया में 4% की बढ़ोतरी के साथ 5.2 लाख टन रहा। जबकि कंपनी की घरेलू आमदनी 13.7% बढ़ कर 16,405 करोड़ रुपये, यूरोपीय आमदनी 16.7% अधिक 16,429 करोड़ रुपये और दक्षिण-पूर्व एशियाई आमदनी 30.5% अधिक 2,604 करोड़ रुपये हो गयी।
टाटा स्टील का एबिटा 32.8% की बढ़ोतरी के साथ 6,559 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 139 आधार अंक बढ़ कर 17.3% रहा।
बेहतर नतीजों से टाटा स्टील के शेयर में मजबूती आयी है। 569.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले टाटा स्टील का शेयर 584.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 8.35 रुपये या 1.47% की बढ़ोतरी के साथ 577.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)