मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,280 और 6,250 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इसने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) खरीदने की सलाह दी है। 
कल के कारोबार में निफ्टी फ्यूचर ने शानदार शुरुआत की। हालाँकि ऊँचे स्तरों पर 6,300 के स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली देखी गयी। ये स्तर इसके लिए कड़ी बाधा पेश कर रहा है। आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,280 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,320-6,350 की ओर ले जा सकती है। दूसरी ओर यदि यह 6,250 को बरकरार रखने में सफल नहीं होता तो यह 6,200 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,100 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,500 कॉल पर और फिर 6,400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) के अनुसार बैंक निफ्टी आज यदि 11,800 को पार कर लेता है तो सकारात्मक चाल इसे 12,000 की ओर ले जा सकती है। इसके लिए 11,500 के स्तर पर तात्कालिक समर्थन मौजूद है। 
 
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) खरीदें
यह शेयर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तरों के आसपास चल रहा है। कारोबारी 1,780 के लक्ष्य के साथ इसे 1,670-1,690 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,640 का रखें। 
 
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) खरीदें
शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी आती दिख रही है। कारोबारी 69 के लक्ष्य के साथ इसे 64.5-65.5 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 63 का रखें। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2013)