अगले छह महीने में निफ्टी छू सकता है (Nifty) 9,000 का स्तर : हेमेन कपाड़िया (Hemen Kapadia)

बाजार में लंबी अवधि के लिए मेरा नजरिया सकारात्मक है, मगर इस समय सुधारों की कमी बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता है।

अगले छह महीनों में सेंसेक्स 29,000 तक और निफ्टी 9,000 तक जा सकते हैं, मगर साल 2015 के अंत के लिए मेरा सेंसेक्स का लक्ष्य 26,000 और निफ्टी का लक्ष्य 8,000 का है। अगले 12 महीनों में निफ्टी ऊपर 9,200 और नीचे 7,200 तक जा सकता है। हेमेन कपाड़िया, सीईओ, चार्टपंडित (Hemen Kapadia, CEO, Chartpandit)

(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2015)