देश में राजनीतिक स्थिरता बाजार के लिए सकारात्मक : पंकज जैन (Pankaj Jain)

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत संभावनाएँ दिख रही हैं।

वैश्विक मुद्दे, यूरोजोन के मुद्दे और चीन एवं जापान में मंदी भारतीय शेयर बाजार के समक्ष प्रमुख चिंताएँ हैं। वहीं विदेशी फंडों के लिए भारत का विश्व के पसंदीदा उभरते बाजारों में से एक होना, देश में राजनीतिक स्थिरता और सरकार की गतिशीलता मुख्य सकारात्मक बातें हैं। मेरा अनुमान है कि साल 2015 में निफ्टी ऊपर 9250 तक और नीचे 7550 तक के दायरे में रहेगा। पंकज जैन, निदेशक, सनटेक वेल्थमैक्स (Pankaj Jain, Director, Suntech Wealthmax) 

(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2015)