ए. के. प्रभाकर
रिसर्च प्रमुख, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स
मेरे विचार से शेयर बाजार इस समय मध्यम अवधि के लिए कमजोरी के दौर में प्रवेश कर चुका है, इसलिए अगले 6-7 महीनों में बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है।
अगले छह महीने में सेंसेक्स 24,000 और निफ्टी 7330 की ओर बढ़ सकता है, जबकि साल भर बाद सेंसेक्स 25,000 और निफ्टी 7,650 के पास रहने की उम्मीद है। साल 2017 के लिए मुझे निफ्टी का दायरा ऊपर 8200 और नीचे 7200 का दिखता है। नोटबंदी के असर के चलते अगले छह महीने का समय शेयर बाजार के लिए काफी बुरा या साल 2008 के सबसे बुरे दौर जैसा हो सकता है और उसके बाद ही बाजार फिर से सँभल सकेगा। हालाँकि नोटबंदी के चलते लंबी अवधि में संगठित क्षेत्र की वृद्धि होगी और कर अनुपालन बढ़ेगा। (03 जनवरी 2017)