बाजार कुछ वर्षों की तेजी के लिए तैयार

nitesh chandनितेश चंद
रिसर्च प्रमुख, साइक्स ऐंड रे इक्विटीज
भारतीय शेयर बाजार अगले कुछ वर्षों में एक बड़ी तेजी के लिए तैयार है।

इस समय किया जाने वाला निवेश आने वाले वर्षों में अच्छा लाभ देगा। छोटी अवधि में एफआईआई की बिकवाली एक मुख्य चिंता है। वहीं सकारात्मक यह है कि खुदरा निवेशक म्यूचुअल फंडों के माध्यम से सहभागिता कर रहे हैं। बैंकों में जमा बचत का धीरे-धीरे इक्विटी में निवेश बढ़ रहा है। नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक है, क्योंकि अगर 10-20% असंगठित क्षेत्र भी संगठित प्रणाली की ओर बढ़ा तो इससे कुल मिला कर आमदनी पर सकारात्मक असर होगा।
मेरा आकलन है कि अगले छह महीनों में सेंसेक्स 27,000 और साल भर में 30,000 की ओर बढ़ेगा। साल 2017 में निफ्टी का दायरा ऊपर 9,300 और नीचे 7,500 के बीच रह सकता है। साल 2017 में बिजली और ऑटो क्षेत्र बाजार से तेज रहेंगे, जबकि दवा क्षेत्र का प्रदर्शन बाजार से कमजोर रहेगा। नये साल के लिए मेरे पाँच सबसे पसंदीदा शेयर हैं रिलायंस, एनटीपीसी, एनएचपीसी, इंडियन ऑयल और टाटा स्टील। (03 जनवरी 2017)