शेयर मंथन में खोजें

यह साल चुनौतियों से भरा, नोटबंदी ने मारा

pankaj jainपंकज जैन
निदेशक, एसडब्लू कैपिटल
मेरा मानना है कि साल 2017 बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण और ठहराव वाला होगा।

सेंसेक्स छह महीने में 28,000 और साल भर में 29,500 तक जा सकता है। वहीं निफ्टी छह महीने में 8,350 और साल भर में 8,750 पर होने की उम्मीद है। इस साल निफ्टी का दायरा ऊपर 8,800 और नीचे 7,500 तक होने की संभावना है। डॉलर की मजबूती, अमेरिका की ओर पूँजी का वापस पलायन, अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि और भारत में नोटबंदी से आया धीमापन मुख्य चिंताएँ हैं। नोटबंदी के चलते कम-से-कम अगले नौ महीनों तक स्थिति काफी बुरी रह सकती है। दूसरी ओर वैश्विक बाजारों की तेजी और घरेलू निवेश में मजबूती सकारात्मक पहलू हैं। इस साल आईटी, बुनियादी ढाँचा और धातु क्षेत्र बाजार से तेज चलेंगे, जबकि एनबीएफसी और दवा क्षेत्र कमजोर रहेंगे। मारुति, इन्फोसिस, जुबिलैंट, बजाज फाइनेंस और टाटा केमिकल्स इस साल के लिए मेरे पाँच सबसे पसंदीदा शेयर हैं। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"