नीचे 7,200 तक जा सकता है निफ्टी

manas jaiswal

मानस जायसवाल
तकनीकी विश्लेषक
निफ्टी ने तिमाही चार्ट पर “बियरिश इनगल्फिंग” संरचना बनायी है और यह मध्यम अवधि के चार्ट पर निचले शिखर (लोअर टॉप) और निचली तलहटियाँ (लोअर बॉटम) बना रहा है।

अभी निफ्टी 200 दिनों के ईएमए के नीचे चल रहा है और जब तक यह इसके नीचे चल रहा है, जो अभी 8,300 के पास स्थित है, तब तक बाजार में आने वाली कोई भी तेजी खरीदारी सौदों से बाहर निकलने का अच्छा मौका है। नीचे की ओर 7,850 से 7,900 का दायरा एक अहम सहारा है, लेकिन चार्ट संरचना को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह इस सहारे को तोड़ सकता है। अगर यह इस सहारे को तोड़ता है तो यह नीचे 7,644 को छू सकता है, जो निफ्टी की 6,825 से 8,968 तक की पूरी तेजी की 61.80% वापसी का स्तर है।
मेरा आकलन है कि सेंसेक्स छह महीने में 24,700-25,000 के आसपास और निफ्टी 7,500-7,600 के आसपास होगा। साल भर में सेंसेक्स 23,800-24,000 पर और निफ्टी 7,200-7,300 पर होने की संभावना है। निफ्टी का साल 2017 का दायरा ऊपर 8,300 से नीचे 7,200 के बीच का रह सकता है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)