आईआईपी (IIP) फिसल कर चार साल के निचले स्तर पर

मुख्यतः मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट की वजह से जून में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर नकारात्मक हो गयी है। जून 2017 में यह (-)0.1% रही है, जो पिछले चार सालों में इसका सबसे निचला स्तर है। मई 2017 में आईआईपी 2.8% रही थी।

दरअसल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में जून में 0.4% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि मई में इसमें 2.6% की तेजी देखी गयी थी। हालाँकि जून 2017 में खनन (माइनिंग) क्षेत्र में 0.4% और बिजली क्षेत्र में 2.1% की तेजी दर्ज की गयी है।

लेकिन जून में कैपिटल गुड्स श्रेणी में 6.8% की कमजोरी देखी गयी, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.1% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)