अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट, डॉव जोंस 27 अंक नीचे

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट आयी।

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पद संभालने के बाद बाजार में बढ़त आयी थी। बाजार के प्रमुख सूचकांकों में से एसऐंडपी में चुनाव नतीजों के बाद से 5.8% की बढ़त हुई है।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 27.4 अंक (0.14%) की गिरावट के साथ 19,799.85 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 2.39 अंक (0.04%) की मामूली गिरावट दिखी और यह 5,552.94 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 6.11 अंक (0.27%) की हल्की गिरावट के साथ 2,265.20 पर बंद हुआ।
इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.89% की गिरावट आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 52.75 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 0.47% की गिरावट दिखी और यह 55.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2017)