लगातार चौथे सत्र में चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 174 अंक हुआ मजबूत

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।

मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर ही रहा। सत्र के अंत में आज सेंसेक्स 174.32 अंक या 0.63% की मजबूती के साथ 27,882.46 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 27,980.39 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,759.48 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 38.50 अंक या 0.45% की मजबूती के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,672.70 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,606.90 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 5.50% की बढ़त के साथ 16.0050 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में 1,401 शेयर बढ़त, 1,387 शेयर लाल निशान और 288 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज के कारोबार में कई दिनों से दबाव में रहने वाले आईटी सेक्टर में मजबूती दिखी। दूसरी ओर एफएमसीजी और रियल्टी कमजोर स्थिति में रहे।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.64% और बीएसई स्मॉलकैप 0.53% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.87% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज आईसीआईसीआई बैंक में 4.74%, भारती एयरटेल में 3.82%, एनटीपीसी में 3.33%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.78%, एचडीएफसी में 2.60% और मारुति सुजुकी में 2.15% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में आईटीसी में 2.78%, ल्युपिन में 1.77%, विप्रो में 1.55%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.53%, एशियन पेंट्स 0.84% और सिप्ला में 0.76% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे और 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)