बजट लाया बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 485 अंक उछला

बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया, जिससे भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल आयी।

सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स करीब 12.50 बजे तक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स लाल रेखा के आस पास रहा। इसके बाद इसमें जोरदार बढ़त आनी शुरू हुई। केवल 13 मिनट में सेंसेक्स करीब 330 अंक ऊपर चढ़ गया। इसके बाद अंत तक बजट के सकारात्मक असर से इसमें बढ़त का रुख देखने को मिला। कारोबारी सत्र के आखिर में आज सेंसेक्स 485.68 अंक या 1.76% की मजबूती के साथ 28,141.64 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,159.54 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,590.10 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 155.10 अंक या 1.81% की मजबूती के साथ 24 अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार 8,700 के स्तर को पार करते हुए 8,716.40 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,722.40 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,537.50 तक फिसला। 2005 के बाद पहली बार बजट पेश होने से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में 1.7% से अधिक की मजबूती आयी। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में रिकॉर्ड 16.96% की गिरावट आयी और यह 13.9700 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई में 1,935 शेयर बढ़त, 896 शेयर लाल निशान और 101 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.64% और बीएसई स्मॉलकैप 0.53% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.87% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज मारुति सुजुकी में 4.69%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.64%, आईटीसी में 4.51%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.40%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.96% और गेल इंडिया में 3.76% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी में 2.71%, इन्फोसिस में 1.37%, एनटीपीसी में 1.27%, सन फार्मा में 1.06%, ओएनजीसी 0.94% और भारती एयरटेल में 0.82% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 37 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 हरे और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)