भारतीय शेयर बाजार में शानदार मजबूती, निफ्टी 8,800 के ऊपर

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज आयी बढ़त से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 5 महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुए। मजबूती के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स अंत तक हरे निशान पर बेहतर मजबूती के साथ कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 198.76 अंक या 0.70% की मजबूती के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,487.28 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,340.39 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी केवल 60.10 अंक या 0.69% की मजबूती के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,814.10 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,770.20 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 2.05% की बढ़त आयी और यह 13.3975 पर बंद हुआ। बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स ने आज अपने क्षेत्रीय साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ बीएसई रियल्टी इंडेक्स ने आज सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 1.7% से अधिक की बढ़त हासिल की। आज के कारोबार में बीएसई में 1,847 शेयर बढ़त, 1,054 शेयर लाल निशान और 161 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 1.10% और बीएसई स्मॉलकैप 0.88% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.84% की मजबूती के साथ अपने सबसे उच्च स्तर और निफ्टी स्मॉल 100 2.05% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सन फार्मा में 4.20%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.18%, अदाणी पोर्ट्स में 1.99%, ऐक्सिस बैंक में 1.49%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.46% और आईटीसी में 1.45% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 1.49%, सिप्ला में 1.13%, ओएनजीसी में 0.97%, कोल इंडिया में 0.34%, पावर ग्रिड 0.20% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.13% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 हरे और 08 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)