बाजार में सप्ताह की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स 229 अंक चढ़ा

पिछले सप्ताह में भारी गिराट के बाद सोमवार को बाजार में मजूबती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

उत्तर कोरिया और अमेरिका बीच तनाव बरकरार जरूर है, मगर अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से हमले का फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इसके बाद आज एशियाई बाजारों के अधिकतर सूचकांक भी हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,213.59 के बंद स्तर के मुकाबले 31,299.52 पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 299.06 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 31,442.65 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,755.75 पर खुल कर 74.35 अंक या 0.77% की बढ़त के साथ 9,785.15 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी जोरदार तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 1.54% की मजबूती और बीएसई स्मॉल कैप में 1.86% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 1.64% और निफ्टी स्मॉल 100 1.80% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 22 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि इसका एक शेयर सपाट है। मजबूत शेयरों में से सिप्ला 4.39%, अदाणी पोर्ट्स 3.50%, टाटा स्टील 2.82% और एचडीएफसी 2.57% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.46%, डॉ रेड्डीज में 1.16%, सन फार्मा में 0.84% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.78% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 38 शेयरों में बढ़त है, जबकि 13 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)