टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) के लिए 2,480-2,490 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 2,700-2,750 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2,400 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 22 सितंबर को टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 2,503.60 रुपये पर बंद हुआ। 15 नवंबर 2016 को यह शेयर 2,051.90 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 06 जून 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 2,708.95 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 2,440.76 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि यह शेयर 3 महीनों तक 2,320 रुपये से 2,550 रुपये के बीच जमा (कंसोलिडेशन) रहा और साप्ताहिक चार्ट पर 'निरंतर त्रिभुज' बनाता रहा, जिसे तेजी माना जाता है। साथ ही, अत्याधिक वॉल्यूम के साथ यह शेयर इस पैटर्न के ब्रेकआउट की सीमा पर बंद हुआ, जो इसमें खरीदारी तेज रहने की ओर इशारा करता है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)