बाजार में सप्ताह की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 282 अंक उछला

मजबूत वैश्विक रुझानों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी शानदार शुरुआत हुई है।

निफ्टी पहली बार 10,700 के ऊपर खुला है। शुरुआती कारोबार में सभी क्षेत्रों में तेजी दिख रही है। आज निफ्टी 10,681.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,718.50 अंकों पर खुला है। सुबह 10.23 बजे यह 77.95 अंक या 0.73% की मजबूती के साथ 10,759.20 अंकों पर है। वहीं सेंसेक्स ने 34,592.39 के बंद बाव के मुकाबले 34,687.21 पर खुला और 282.39 अंकों या 0.82% की मजबूती के साथ 34,874.78 पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.90% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.63% और निफ्टी स्मॉल में 0.93% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के साथ ही 5 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 3.98%, टाटा स्टील में 2.22%, एचडीएफसी में 2.02% और एनटीपीसी में 1.48% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक में 0.78%, ओएनजीसी में 0.45%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.39% और मारुति में 0.28% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 40 शेयरों में बढ़त है, जबकि 10 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)