आईटी (IT) शेयरों में तेजी, विप्रो 3% से अधिक चढ़ा

मंगलवार को आईटी शेयरों में मजबूती दिख रही है, जिसके सहारे बाजार भी बेहतर स्थिति में है।

आईटी सेक्टर में मजबूती ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली द्वारा 2018 में इस क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताने से आयी है। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि 2018 में इन शेयरों को गति मिलेगी। ब्रोकिंग फर्म की इस टिप्पणी से एनएसई निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% मजबूती के साथ 12,261 अंकों के अपने 28 महीनों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मॉर्गन स्टेनली ने तर्क दिया है कि वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य में सुधार से सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं पर खर्च बढ़ सकता है, जिससे आईटी कंपनियों की आमदनी बढ़ेगी। इस बीच करीब पौने 11 बजे बीएसई में प्रमुख आईटी कंपनियों में से विप्रो में 3.35%, टीसीएस में 3.22% और इन्फोसिस में 2.20% की तेजी दिख रही है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)