गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दिख रही है।
बाजार में जवाबी खरीद के संकेत मिल रहे हैं, जिससे सूचकांकों को सहारा मिला है। उधर फेडरल रिजर्व के उच्च मुद्रास्फीति पर ब्याज दरों में तेजी से बढ़त न किये जाने के बयान से अमेरिकी बाजार में मजबूती आयी।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,344.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,404.14 पर खुल कर 34,504.97 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 10 बजे के करीब यह 88.88 अंक या 0.26% की तेजी के साथ 34,433.79 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,430.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,464.85 पर खुल कर 13.40 अंक या 0.13% की हल्की बढ़त के साथ 10,443.75 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बिकवाली देखने को मिल रही है, जिससे बीएसई मिडकैप में 0.51% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.78% और निफ्टी स्मॉल 100 0.37% नीचे है। इस समय निफ्टी के 50 में 22 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)